भारतीय इतिहास के पन्ने पलट रहा था खून खौल रहा था , शर्म आ रही थी , गर्व हो रहा था , दिल फट रहा था , रोना आ रहा था -- कि आदतन हाथ फोन / फेसबुक पर चला गया और सामने आया जॉन दयाल का वो वक्तव्य कि " मोदी को अगर कोई हरायेगा तो हिन्दू ही हरायेंगे।"बिलकुल गलत नहीं कहा जॉन दयाल ने। एक तो हम हिन्दू इतिहास पढ़ना नहीं चाहते। जो इतिहास हमें पढ़ाया जाता है वो वैसे भी विद्रूप कर दिया गया है। फिर विद्रूप इतिहास को भी न याद रखने की ज़ेहमत करते हैं और न ही उससे कोई सबक लेते हैं। और यह सबक न लेने की हमारी फितरत से वाकिफ हो कर ही जॉन दयाल ने कहा कि " हिन्दू ही मोदी को हरायेंगे।
पूरा इतिहास लिखना एक पोस्ट में न संभव है और न #हिन्दू उसे पूरा पढ़ना चाहेंगे।वर्तमान सामाजिक और राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में डॉ अम्बेडकर द्वारा रचित "पाकिस्तान और द पार्टीशन ऑफ़ इंडिया " (1940 )से दो पैराग्राफ यहाँ उद्धृत करने के पश्चात् कुछ वाक्यों में अपनी बात को विराम दूंगा।
1)पृष्ठ संख्या 75 --
" धर्मांतरण के लिए बाध्य करने हेतु अनेकानेक कठोर कदम उठाये गए थे। एक हृदयविदारक मामले का उल्लेख फ़िरोज़शाह के शासन काल (1351-1388) का है। दिल्ली के एक ब्राह्मण पर आरोप लगाया गया कि वो अपने घर में मूर्तियों की पूजा करते और मुस्लिम महिलाओं को काफिर बनाते उसको पकड़ा गया और उसका मामला न्यायधीशों , चिकित्सकों, बुजुर्गों और वकीलों के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने उत्तर दिया कि कानून के प्रावधान सुस्पष्ट हैं। ब्राह्मण या तो मुसलमान बन जाये अथवा उसे जला दिया जाये। उसे सच्चे दीन से अवगत करा दिया गया और सही राह भी उसे दिखायी गयी परन्तु उसने मानने से इंकार कर दिया। परिणामस्वरूप सुल्तान के आदेश से उसे जला दिया गया और टिप्पणीकार ने लिखा कि -- कानून और इन्साफ के प्रति सुलतान के गहन लगाव को देखो कि किस तरह से वह अपने आदेशों से तनिक भी नहीं डिगते। "
2) पृष्ठ 77 --
"हिन्दुओं पर कर (Tax) उनकी भूमि के उत्पादन में से आधा तक था और उन्हें अपनी सभी भैंसों, बकरियों और अन्य दुधारू पशुओं पर भी कर चुकाना पड़ता था। धनी और निर्धन सभी को प्रति एकड़ और प्रति पशु की दर से सामान रूप से कर चुकाना होता था। नए नियमों को कड़ाई से लागू किया जाता था। ऐसी व्यवस्था की गयी थी जिससे कि राजस्व अधिकारी बीस विशिष्ट हिन्दुओं को शिकंजे में कस कर उनपर घूंसों से प्रहार करें और वसूली कर सकें। किसी भी हिन्दू घर में सोना अथवा चांदी तो क्या सुपारी जिसे ख़ुशी के अवसर पर पेश किया जाता है तक भी दिखाई नहीं देती थी और इन असहाय बनाये गए देशज अधिकारीयों की पत्नियों को मुस्लिम परिवारों में नौकरी करके गुज़ारा करना पड़ता था। "
उस समय के इतिहासकार का कथन है कि -- सुलतान अलाउद्दीन खिलजी ने मुस्लिम क़ानून के अंतर्गत हिन्दुओं की स्थिति के बारे में जब क़ाज़ी से सवाल किया तो क़ाज़ी ने स्पष्ट करते हुए बताया --
" उन्हें ख़िराज (कर) अदा करने वाला कहा जाता है और जब राजस्व अधिकारी उनसे चांदी मांगे तो उन्हें बिना सवाल उठाये अति विनम्रता और आदर व्यक्त करते हुए सोना दे देना चाहिए। यदि अधिकारी उनके मुंह में मैला फेंके तो उन्हें निसंकोच अपना मुंह खोल कर उसे ले लेना चाहिए . . . . . । मुंह में मैला फेंके जाने और इस विनम्र अदायगी से धर्म की अपेक्षित अधीनता ही व्यक्त होती होती है। इस्लाम का गरिमा गान एक कर्तव्य और दीन के प्रति अनादर दम्भ है। खुदा उनसे नफ़रत करता है और उसका आदेश है कि उन्हें दासता में रखा जाये। हिन्दुओं को अपमानित करना खासतौर पर एक मज़हबी फ़र्ज़ है क्योंकि वे पैगम्बर के सर्वाधिक कट्टर दुश्मन हैं और क्योंकि पैगमबर ने हमें उनका कत्ल करने उन्हें लूटने और गुलाम बनाने का आदेश यह कहते हुए दिया है --उन्हें इस्लाम में दीक्षित करो अथवा मार डालो और उन्हें गुलाम बनाओ और उनकी धन सम्पदा नष्ट कर दो। किसी अन्य धर्माचार्य ने नहीं अपितु महान धर्माचार्य (हनीफ) जिसकी राह के हम अनुगामी हैं हिन्दुओं पर जजिया लगाए जाने की इज़ाज़त दी है अन्य पंथों के धर्माचार्य भी किसी अन्य विकल्प की नहीं अपितु "मौत या इस्लाम " की ही अनुमति देते हैं।"
मुहम्मद गज़नी के आने और अहमद शाह अब्दाली की वापसी के बीच जो 762 वर्षों की अवधि रही उसकी यही कहानी है।
ये उद्धरण दिए थे डा आंबेडकर ने 1940 में।
हिन्दू क्यों लुटे, क्यों पिटे, क्यों गुलाम हुए उसके बहुत से कारण हैं। जिसमे से एक कारण है कि हिन्दू कभी एक नहीं हुए।
आज मोदी जी की नियत क्या है मुझे नहीं मालूम , लेकिन हिन्दुओं की नियति क्या है जॉन दयाल ने उसका पर्दा उठा दिया है। उन हिन्दुओं से 700 साल पुराने इतिहास और पूर्वजों द्वारा सही गयी यंत्रणाओं को याद रखने की उम्मीद क्या करें जिन्हे यह याद नहीं कि देश को धर्म के नाम पर बंटवाने वाली कांग्रेस और नेहरू/गाँधी परिवार था। जिन्हे यह नहीं याद कि अगस्त 1947 तक जो मुसलमान धर्म के नाम पर अलग देश मांग रहे थे उन्हें इसी देश में रोकने वाले ये नेहरू गाँधी और कांग्रेस वाले ही थे। जिन्हे यह नहीं याद की एक देश में दो संविधान दो झण्डे दो वजीरेआजम यहाँ तक कि कश्मीर में जाने के लिए वीसा का नियम भी कांग्रेस की ही देन था। समानता की बात करने वाले संविधान में आरक्षण की अवधि को दस साल से बेमियादी करने वाली भी कांग्रेस ही है। जब धर्म के नाम पर देश बंट ही गया था तो संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द 1975 में घुसेड़ने वाली कांग्रेस ही थी। वो कांग्रेस ही है जिसकी शह पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बना और आज भारत में अपनी शर्तों पर संविधान को दरकिनार करके शरिया अदालतें चला रहा है। ये कांग्रेस की ही देन थी कि एक समय पर पंजाब जला और कश्मीर और दार्जिलिंग आज तक जल रहा है।बांग्लादेशियों और रोहंगिया को भारत में बसाने वाली भी कांग्रेस ही है। यह कांग्रेस की ही देन है कि जिन उत्तर पूर्वी राज्यों में ईसाई कभी 1-2% हुआ करते थे आज 70% से अधिक हैं। आज एस सी एक्ट के लिए छाती पीटने वालो ये भी कांग्रेस का दिया हुआ है और इसके बाप कम्युनल वायलेंस बिल भी कांग्रेस ही ला रही थी।
मालूम है न कम्युनल वायलेंस बिल का मसौदा - - किसी भी दंगे के लिए जिम्मेदार कोई भी होता लेकिन गिरफ्तार सिर्फ हिन्दुओं को ही होना था।
मालूम है न कम्युनल वायलेंस बिल का मसौदा - - किसी भी दंगे के लिए जिम्मेदार कोई भी होता लेकिन गिरफ्तार सिर्फ हिन्दुओं को ही होना था।
ये जो बात बात में अख़लाक़, आसिफा, गौरी ,वेमुला के मुद्दों से दुनिया हिलाने लगते हैं , इन वामपंथियों को भी कांग्रेस ने ही दूध पिला पिला कर इतना बड़ा किया है।
सब कुछ छोड़ो गौहत्या और राम जन्मभूमि का इतिहास पढ़ लो, ये भी कांग्रेस के ही दिए हुए नासूर हैं जिनसे आज आपका खून रिस रहा है।
मैंने गलत कहा कि उपरोक्त घटनाओं के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार है। इसके लिए हम हिन्दू ज़िम्मेदार हैं जिनके पूर्वजों ने 60 साल तक अपनी खाल नोचने का निर्बाध लाइसेंस कांग्रेस को दिया। और बहुत कुछ आज के वो कूल ड्यूड जिम्मेदार हैं जिन्हे धर्म से कोई मतलब नहीं और वो 4 साल के फेसबूकिया मठाधीश ज़िम्मेदार हैं जो 1000-500 लाइक क्या पाने लग गए अपने ही मंदिरों और पुजारियों पर उंगलियां उठाने लग गए। भूल रहे हैं वो कि तुम कल उस बैलगाड़ी के नीचे आ कर जिसे खींचने की ग़लतफहमी पाल रहे हो उसे उन पुजारियों के पूर्वजों ने सदियों तक अपने बदन जला कर तमाम यंत्रणायें सह कर यहाँ तक पहुँचाया है।
कुछ नहीं हो सकता तीतर बटेर की तरह अलग अलग दिशा में उड़ने वाले हिन्दुओं का। जॉन दयाल ने आधी बात कही है , पूरी मैं कर देता हूँ ---- हिन्दू ही मोदी को हरायेंगे और गुलामी इनकी फितरत में है ये उससे बाज नहीं आएंगे।
इतिहास पढ़ कर खून खौल रहा है , शर्म आ रही है गर्व हो रहा। गर्व इसलिए कि हमारे पूर्वजों ने सब कष्ट सहे लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा। दुःख इसलिए हो रहा है कि हमने इतिहास से सबक न लेने की कसम खा रखी है।
बहुत बढिया...
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया...
जवाब देंहटाएंBilkul sahi
जवाब देंहटाएं