कृपया जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर धर्म पर मंडराते हुए इस सुनियोजित खतरे पर मनन करे। जाल आपके ऊपर फेंका जा चुका है , अलग अलग दिशा में उड़ने की ज़िद में सब जाल में फंसे रह जाओगे।
लेकिन विश्व में एक संस्था है जिसे आपके किसी भावनात्मक मुद्दे से कोई मतलब नहीं है फिर भी उसे भारत में रहने वाले हर वर्ग और जाति ---बनिआ, भील, ब्राह्मण ,चमार , धोबी,गोंड ,जाट (हिन्दू), जाट (सिख),कापु, कोली, कुम्हार, कुंबी, मराठा, नाइ, राजपूत, तेली, वन्नियां, यादव, जाटव . . . . . . . . . . . . . . . की गिनती हजार तक (राउंड ऑफ करने के बाद ) मालूम है। फिर एक जाति कितने वर्गों में बंटी हुई है इस संस्था ने त्रुटिहीन तरीके से उनका भी विवरण संकलित किया हुआ है। जैसे कि ब्राह्मणों में ---चितपावन , औदिच्च , देशस्था , वारेन्द्र , गौड़ , सारस्वत , कनौजिया ,जोशी, कश्मीरी पण्डित , जोशी , वगैरह वगैरह। आप लोग अपने आप को सवर्ण और दलितों में बांटते होंगे मगर उस संस्था के लिए आप सिर्फ हिन्दू हैं और आपको आपकी मान्यताओं के हिसाब से उसने आपका सूक्ष्तम विवरण एकत्रित किया हुआ है।
इस संस्था का नाम है #जोशुआ_प्रोजेक्ट्स। अमरीका में स्थापित इस संस्था का सिर्फ एक उद्देश्य है पूरे विश्व को ईसाई बनाना। इसको धन से वैसे तो विश्व भर के ईसाई पोषित करते हैं लेकिन अमरीकी सरकार भी इसे पोषित करती है।
इनकी कार्यशैली पर बहुत लम्बी पोस्ट न लिखते हुए बस इतना ही बताना चाहता हूँ कि इसने भारत को 2507 ग्रुप्स में बाँट रखा है जिसमे इनके अनुसार अभी तक यह संस्था अभी 2250 ग्रुप्स तक नहीं पहुँच पायी है जो कि इसका लक्ष्य है।
निम्न लिंक का अवलोकन कर सकते हैं। इसी लिंक से आगे बढ़ते बढ़ते आप इनकी वृहद् कार्यशैली के पैमाने को नाप सकते हैं।
ऊपर मैंने लिखा है कि ये आपको सिर्फ हिन्दू समझते हैं और जैसे विश्व भर में ये सफल हैं वैसे भारत में सफल नहीं हो प् रहे । भारत में सफल क्यों नहीं हो पा रहे उसका कारण इन्होने निम्न लिंक में दिया है , जिसके आखिरी दो बिंदुओं को अंग्रेजी में कॉपी पेस्ट करने के साथ उसका हिंदी तर्जुमा मैं यहाँ लिख रहा हूँ।
Prayer Points
* Brahmins are a key community in India who uphold Hinduism. Please pray that the light of the gospel breaks through the veil that blinds this community.
* Pray that the true God will reveal Himself to this community and use Brahmins to preach and teach about Jesus Christ.
* Pray that the true God will reveal Himself to this community and use Brahmins to preach and teach about Jesus Christ.
1) भारत में ब्राह्मण एक बुनियादी / महत्वपूर्ण समुदाय हैं जिन्होंने हिन्दू धर्म को थाम रखा है। कृपया प्रार्थना कीजिये कि सत्य की रोशनी ( Gospal) इनके उस परदे को काट दे जिससे ये अंधे हैं।
2) प्रार्थना कीजिये कि असली भगवान् इस समुदाय के समक्ष खुद को प्रस्तुत करे और जीसस क्राइस्ट के विषय में प्रचार करने और पढ़ाने के लिए ब्राह्मणों का उपयोग करे।
#क्या_अभी_भी_समझ_नहीं_आया_कि_ आपको_ईसाई_बनाने_के_लिए_कैसे_ एक_एक_वर्ग_को_तोड़कर_कमज़ोर_किया _जा_रहा_है_????? #क्या_अभी_भी_समझ_नहीं_आया_क्यों _इतिहास_के_हर_अनदेखे_पन्ने_से_ लेकर_आजतक_हर_घटना_के_लिए_ब्रा ह्मणों_को_कटघरे_में_खड़ा_किया_जा ता_है ???
#क्या_अब_भी_समझ_नहीं_आया_कि_ सहारनपुर_की_घटना_से_बंदूकों_का _मुंह_ठाकुरों_की_तरफ_क्यों_मो ड़_दिया_गया_है ????
#क्या_अब_भी_समझ_नहीं_आया_कि_ हर_मुद्दे_को_सवर्ण_और_दलित_रं ग_क्यों_दिया_जाता_है ?????
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें