भाग --2 गत पोस्ट दिनांक 04 /06 /15 का शेष भाग --------
अब जाकर बुढ़ापे में हमने पढ़ी "कुरान मजीद"। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में इसका नाम ऊपर की इकाई में होगा। इसका मुख्य किरदार खुदा है और इसके आदेशों का पालन करवाने वाला तथा आम जन और जनता के बीच की कड़ी पैगम्बर है। क़ुरान का खुदा किसी से नहीं मिलता और क़ुरान/ इस्लाम में खुदा और आम जन के बीच की कड़ी पैगम्बर है।
और मेरे बचपन का हमारा पहला नॉवल Mario Puzo का लिखा हुआ, जिसका शुमार आज भी बेस्ट सेलर्स में होता है ---,"GodFather" था। नॉवल अमरीका के सबसे शक्तिशाली माफिया पर आधारित है , अब "माफिया" शब्द से आप गॉडफादर और उसके कृत्यों की कल्पना कर सकते है। इस नॉवल का मुख्य किरदार Don Vito Corleone था जिसे डॉन या गॉडफादर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। यहाँ एक बात याद रखियेगा कि डॉन से कोई सीधे मिल नहीं सकता था या यूँ कह लीजिये की डॉन किसी से नहीं मिलता। और उसका दायां हाथ या कह लीजिये उसके आदेशों को मूर्तरूप देने वाला तथा आम जन और डॉन के बीच की कड़ी Tom Hagen था।
यह तो हुई एक समानता और भूमिका खुदा और गॉडफादर में, उनके लिए जिन्होंने गॉडफादर और क़ुरान या दोनों में से कोई एक नहीं पढ़ी हैं, आइये अब देखें "गॉडफादर" एवं " क़ुरान /इस्लाम" में और क्या क्या समानताएं हैं।
10) आदेश के आगे शक और सवाल मत करो ( Don't Question)----- गॉडफादर का एक बिना लिखा क़ानून था की यदि डॉन ने कोई आदेश दिया है तो उस पर कोई सवाल नहीं पूछेगा और आदेश का क्रियान्वहन अक्षरशः होना चाहिए। न मानने वाले को दिक्कतों या मौत का उपहार दिया जाता है।
क़ुरान-- सूरा 5 आयत 101 ---- ऐ इमां वालों ! ऐसी फ़िज़ूल की बातें मत पूछो कि अगर तुमसे ज़ाहिर कर दी जाएँ तो तुम्हारी नगवारी का सबब हों। या
सूरा 43 आयत 61 --- और वह क़ियामत के यकीन का जरिया है,तो तुम लोग उस के ( सही होने ) में शक मत करो,और मेरी पैरवी करो, यह सीधा रास्ता है।
9) समझाने का खौफनाक अंदाज़ ---- डॉन का एक दत्तक पुत्र था , ठीक ठाक गाना गाता था उसे हॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर ने डॉन के सन्देश की अवहेलना करते हुए काम देने से मना कर दिया। इस प्रोड्यूसर के पास उस समय विश्व का सबसे महंगा घोड़ा था। बहुत अधिक सुरक्षा में रहने वाला प्रोड्यूसर एक दिन सुबह जब सो कर उठा तो उसे अपनी आँखों पर यकीं नहीं हुआ की उसके घोड़े का सर एक बड़ी सी थाल में उसके बिस्तर के पैताने रखा हुआ था और साथ में एक वाक्य का एक पत्र रखा हुआ था कि "घोड़े की जगह तुम्हारा सिर भी हो सकता था ".
क़ुरान सूरा 7, आयत 77 ---- ग़रज़ उन्होंने उस ऊँटनी को मार डाला और अपने परवरदिगार के हुक्म से सरकशी की और कहने लगे की ऐ सालेह! जिसकी आप हमको धमकी देते थे उसको मंगवाइये।
8) दुश्मनों का खात्मा ( No toleration for opposition)--- डॉन अपने दुश्मनो को जिन्दा नहीं छोड़ता था। खासतौर पर तब जब कोई उससे सीधी प्रतिद्वन्दिता ज़ाहिर कर देता था। पहला मौका और पहला वार। अपनी इसी नीति पर चलते हुए डॉन ने अमरीका के पांच बड़े माफिया घरानों, जो कि उसके अधीन आने के लिए तैयार नहीं थे के खिलाफ एक बार आल आउट वॉर छेड़ दी और सबको ख़त्म करके अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया।
इस्लाम के जानने वालों ने "काब इब्न अशरफ" नाम के गैर मुस्लिम कवि जिसने मोहम्मद का मज़ाक उड़ाया था उसकी हत्या, बनो कुरेजा नरसंहार ,कुरैशों और अन्य कबीलों का सफाया तो सबने पढ़ा होगा, लेकिन क़ुरान दसियों जगह पर काफिरों को मार डालने साफ़ साफ़ हिदायत दी गयी है। जिसकी एक बानगी निम्न है :
सूरा 9 आयत 5 ---सो जब हुरमत के महीने गुज़र जाएँ तो उन मुश्रिकों को जहाँ पाओ वहां मारो,और पकड़ो और बांधो और दांव-घात के मौकों में उनकी ताक में बैठो, फिर अगर वे तौबा कर लें और नमाज़ पढने लगें और ज़कात देने लगें तो उनका रास्ता छोड़ दो वाकई अल्लाह तआला बड़ी मगफिरत करने वाले, बड़ी रेहमत करने वाले हैं।
7) हालात सब कुछ होते हैं (Circumstanses are everything)----- डॉन के निर्णय समय ,स्थान ,देश और काल के अनुसार हुआ करते थे। एक बार जब डॉन गोली लगने से घायल हो गया तो पूरा गिरोह कछुए की तरह तब तक सिकुड़ा रहा जब तक हालात सामान्य नहीं हो गए।
इस्लाम और क़ुरान ---- शुरुआत में जब मोहम्मद की इस्लाम की थ्योरी कुरैशों को समझ नहीं आई तो उन्होंने जम कर मोर्चा लिया, और मोहम्मद मदीना चले गया। जब वो मजबूत हो गया तो पलट कर मक्का वापिस आया और कुरैशों की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, इस दोस्ती के हाथ के पीछे दुश्मनी का कितना बड़ा खंजर था ये वो लोग नहीं देख पाये और उनका नाम इतिहास में दर्ज़ हो कर रह गया।
क़ुरान -- सूरा 53 आयत --29 ----तो आप ऐसे शख्स से अपना ध्यान हटा लीजिये जो हमारी नसीहत का ख्याल न करे और दुनियावी जिन्दगी के सिवा उसको कोई मक़सूद न हो।
सूरा 73 आयत 10 ---- ये लोग जो बातें करते हैं उनपर सब्र करो ,और खूबसूरती के साथ उनसे अलग रहो।
सूरा 73 आयत 11 ---- और मुझको और उन झुठलाने वालों और ऐश व् आराम में रहने वालों को छोड़ दो और उन लोगों को थोड़े दिनों की महोलत दे दो।
6) गिरोह के साथ वफादारी ( Clan Loyalty)--- ऊपर डॉन को गोली लगने की घटना का ज़िक्र किया गया है। डॉन के गैंग को पता चल जाता है कि गैंग में से कौन से गुर्गे ने मुखबिरी और बेवफाई की थी। पहले मौके पर दूसरों को सबक देने वाली दर्दनाक मौत उसे उपहार स्वरुप दी जाती है जो कि गैंग के अन्य सदस्यों के लिए "घराने" के प्रति निष्ठापूर्वक वफादार रहने का एक सन्देश देती है। अपने वफादारों को डॉन पर्याप्त रूप से पारितोषिक देता था और जो डॉन के साथ वफादारी करते हुए मारे जाते थे तो डॉन उनके परिवार के भरण पोषण का पूरा ख्याल रखता था।
क़ुरान -- सूरा 8 आयत 67 -- नबी की शान के लायक नहीं कि उनके कैदी बाकि रहें ,बल्कि क़त्ल कर दिए जाएं जब तक वह ज़मीन में अच्छी तरह काफिरों का खून न बहा लें। तुम तो दुनिया व् असबाब चाहते हो और अल्लाह तआला आख़िरत को चाहते हैं और अल्लाह तआला बड़े ज़बरदस्त हैं बड़ी हिकमत वाले हैं।
सूरा 8 आयत 71 --- और अगर ये लोग आपके साथ खियानत करने का इरादा रखते हों तो इससे पहले उन्होंने अल्लाह के साथ खियनत की थी ,फिर अल्लाह तआला ने उन्हें गिरफ्तार करा दिया, और अल्लाह तआला खूब जानने वाले बड़ी हिकमत वाले है।
सूरा 32 आयत 22 ---- " और उस शख्स से ज्यादा कौन जालिम होगा जिसको उसके रब की आयतें याद दिलाई जाएँ , फिर वह उनसे मुंह मोड़े , हम ऐसे मुज़रिमों से बदला लेंगे।
सूरा 9 : आयत 111 --- बेशक अल्लाह तआला ने मुसलमानो से उनकी जानो और मालों को इस बात के बदले खरीद लिया है कि मिलेगी। वे लोग अल्लाह की राह में लड़ते है,क़त्ल करते है और क़त्ल किये जाते हैं, इसपर सच्चा वायदा (किया गया) है "तौरात" में भी और "इंजील" में भी और "क़ुरान" में भी और अल्लाह से ज्यादा अपने अहद को पूरा करने वाला कौन है तो तुम लोग अपने इस बेचने पर जिसका तुमने उससे (यानि की अल्लाह से) मामला ठहराया है, ख़ुशी मनाओ, और यह बड़ी कामयाबी है।
5) नफरत और अविश्वास ( Revenge and Distrust)-----गॉडफादर में डॉन अपने बड़े बेटे के क़त्ल के बाद सबसे छोटे बेटे माइकल को कुछ दिनों के लिए शांत हो जाने की हिदायत देता है और पांच बड़े गिरोहों पर विशवास न करते हुए दोस्ती रखने के लिए कहता है। (नया डॉन ) अपने जीजा के द्वारा अपनी बहन की प्रताड़ना और अपने बड़े भाई के क़त्लके लिए जिम्मेदार अपने जीजाके प्रति इंतकाम का ज़हर कई साल तक दिल में दबा कर रखता ,और और लगभग पांच साल बाद जीजा का क़त्ल करवा कर बदला लेता है।
क़ुरान --- 9 अायत 23 --- ऐ ईमान वालों ! अपने बापों को, अपने भाइयों को (अपना रफ़ीक़) यानि दोस्त मत बनाओ , अगर वे लोग कुफ्र को ईमान के मुकाबले में अज़ीज रखे। .(कि उनके ईमान लेन की उम्मीद न रहे) और जो लोग तुममें से उनके साथ दोस्ती और दिली ताल्लुक रखेगा सो ऐसे लोग बड़े नाफरमान हैं।
( ऐसे ही ख्यालात काफिरों से दोस्ती न करने के और उनपर विश्वास न करने के बहुत जगह दिए गए हैं, जैसे 4:89 , 5:44, 6: 40 , 9: 23, 58: 22 ,4: 144 )
4) धोखा देना ( Deception)--- वैसे डॉन असूलों वाला व्यक्ति दिखया गया है लेकिन गॉडफादर के अंत में अपना अस्तित्व बरकरार रखने के लिए डॉन का बेटा शहर के पुलिस कप्तान को धोखे से मार देता है। और कुरान क्या कहती है इस सम्बन्ध में ------
कुरान -सूरा 2:58 ---और जब हमने हुक्म किया की तुम लोग उस आबादी के अंदर दाख़िल हो,फिर खाओ उस (की चीज़ों में) से जिस जगह तुम रगबत करो बेतकुल्लफी से , और दरवाज़े में दाखिल होना (अज़ीज़ी से ) झुके-झुके और (ज़बान से) कहते जाना तौबा है (तौबा है) । हम माफ़ कर देंगे तुम्हारी खतायें और उस पर और ज़्यादा देंगे दिल से नेक काम करने वालों को।
सूरा 2:45 और (अगर तुमको माल और पद व् दबदबे की मुहब्बत के ग़लबे से ईमान लाना दुश्वार मालूम हो तो) मदद लो सब्र और नमाज़ से, और बेशक वह नमाज़ दुश्वार ज़रूर है मगर जिनके दिल में खुशुअ " यानि अज़ीज़ी और गिड़गिड़ाना" हो उन पर कुछ दुश्वार नहीं है।
3) चालबाज़ी ( Decieving)----- डॉन ने वक़्त के साथ पूरे अमरीका के कानून और जुर्म की दुनिया में अपने गुर्गे फिट कर रखे थे, जो वक़्त पड़ने पर उसकी मदद करते थे।
इस्लाम --- में तकिया नाम की जीने की कला का भरपूर इस्तेमाल होता है। तकिया
Taqiyya-- In Islam, taqiyya تقية (alternative spellings taqiyeh, taqiya, taqiyah, tuqyah) is a form of religious dissimulation,[1] or a legal dispensation whereby a believing individual can deny his faith or commit otherwise illegal or blasphemous acts while they are in fear or at risk of significant persecution.[2]---- यह परिभाषा Wikipedia से कॉपी की गयी है। इसके बारे में विस्तार से पढ़ेंगे तो 2 बातें आपकी समझ में आएँगी। एक तो यह की बहुसंख्यकों को बेवकूफ बना कर जीने की वो कला है जिसके कारण ये जहाँ कम संख्या में होते है वहां बहुसंख्यकों में घुल मिल कर इतना मीठा क्यों बोलते हैं। और दूसरी बात यह की दुनिया भर के धर्मनिरपेक्ष इसी झूठ का सहारा ले कर यह धारणा दूसरों पर जबरदस्ती मढ़ते हैं की "यह बहुत शांतिप्रिय मज़हब है"।
2) हफ्ता वसूली or Protection Business -- जैसा की हर छोटे बड़े माफिया की दुकान गैर कानूनी धंधों के साथ आम लोगों, छुटभइये गुंडों और सामान्य नागरिकों को कोई परेशान न करे इसलिए हफ्ता वसूली पर भी निर्भर करती है ऐसे ही डॉन भी वसूली करके आम जान को संरक्षण प्रदान किया करता था।
सूरा 9 आयत 29 --- अहले किताब जो कि न खुदा पर ईमान रखते है और न क़ियामत के दिन पर ,और न उन चीज़ों को हराम समझते हैं जिनको खुदा तआला ने और उसके रसूल ने बताया है और न सच्चे दीन इस्लाम को कबूल करते है ,उनसे यहाँ तक लड़ो कि वे मातहत होकर और रैय्यत बनकर "जिजिया" यानि इस्लामी हुकूमत में रहने का टैक्स देना मंज़ूर करें।
सूरा 8: आयत 41 --- और जान लो की जो चीज़ (काफिरो) से गनीमत के तौर पर तुमको हासिल हो तो (उसका हुक्म यह है कि) कुल का पांचवा हिस्सा अल्लाह का और उसके रसूल का है, और (एक हिस्सा) आपके रिश्तेदारों का है,और (हिस्सा) यतीमों का है,और (एक हिस्सा) गरीबों का है, और (एक हिस्सा) मुसाफिरों का है, अगर तुम अल्लाह पर यकीन रखते हो और उस चीज़ पर जिसको हमने अपने बन्दे (मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व् सल्लम) पर फैसले के दिन, जिस दिन कि (मोमिनो व काफिरों की) दोनों जमातें आपस में आमने -सामने हुई थीं, नाज़िल फ़रमाया था। और अल्लाह तआला (ही) हर चीज़ पर कुदरत रखने वाले हैं।
1) जिहाद ( Fight Unto Finish) -----डॉन के रहते हुए उसके कारिंदो ने हर उस शख्स से जीने का हक़ चीन लिया जिसने उसकी मुखालफत की। और डॉन मरने के पश्चात तो उसके बेटे ने सत्ता सम्भाने के कुछ समय बाद हर उस शख्स को मौत के घाट उत्तर दिया जो कभी उनका प्रतिद्वंदी हुआ करता था और इस तरह वो जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया।
क़ुरान --सूरा 9: आयत 73 --- ऐ नबी! कुफ़्फ़ार (से तलवार के साथ )और मुनाफिकों से जिहाद कीजिये,और उनपर सख्ती कीजिये। ( वे दुनिया में तो इसके हक़दार हैं) और इनका ठिकाना दोजख है,और वह बुरी जगह है।
9 सूरा :आयत 41 -- निकल पड़ो (चाहे) थोड़े से सामन से और (चाहे ) ज्यादा सामान से और अल्लाह तआला की रह में अपने माल और जान से जिहाद करो,यह तुम्हारे लिए बेहतर है अगर तुम यकीन रखते हो (तो देर मत करो ) कुछ ऐसी ही भाषा या अर्थ 9:44 8:65 और इन जैसी बहुत सी आयतों का है।
0 ) डॉन की एक पंच लाइन हुआ करती थी " I'm gonna make him an offer,He can't refuse" इसके बाद डॉन या तो पैसे से या डर और बाहुबल से अपना काम करवा लेता था और जो इन दोनों से नहीं मानता था उसके हिस्से में मौत आती थी।
इस्लाम ---1) प्यार से या डर से इस्लाम कबूल कर लो 2) नहीं मुसलमान बनाना है तो जजिया दो और ढिम्मी बन कर रहो 3) नहीं तो मौत आपका इंतज़ार कर रही है।
बस अगर फ़र्क़ है इन में तो यह कि डॉन और उसके वंशजों ने औरतों के साथ कभी बदसलूकी नहीं की और उन्हें कभी भोग की वस्तु नहीं समझा।गरीब और बेसहारा उसे वाकई खुदा मानते थे और हर मुसीबत में उसकी तरफ मदद के लिए हाथ फैलाते थे।
और इस्लाम ???? ……… कॉमेंट बॉक्स आपके लिए खाली है।