सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

कैसे पहचानें चीन निर्मित उत्पादों को

देश हित में जागरूकता फैलाने के लिए उत्पादों पर छपे बार कोड की पहली तीन डिजिट्स ---- 690,691,692,693,694,695,696,697,698,699 को याद रखें यह तीन डिजिट्स चीन की कम्पनियों के होते हैं और इस पोस्ट को एक बार शेयर करके अपने दायित्व के निर्वाहन में पहला कदम अविलम्ब उठायें। 


देश भक्ति का हिलोरा इस वक़्त सभी भारतवासियों के दिल में पूरे जोर से उफान मार रहा है। पकिस्तान से बदला लेना है और चीन को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए सबक सिखाना है। 
पूरे देश में चीन में निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की एक भावनात्मक लहर चल रही है। आपको यह जान कर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि चीन में निर्मित उत्पादों का आज हम खुल कर बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं तो पश्चिम के देशों में जिनमे अमरीका भी शामिल है, चीन के उत्पादों के बहिष्कार का चुपचाप से समाज में प्रवाह हो रहा है। बस अफ़सोस यह है कि हम आज जाग रहे हैं और पश्चिमी देश आज से दस साल पहले जाग गए थे। 
क्या आपको मालूम है कि पश्चिमी देशों के इस बहिष्कार का चीन ने सामना कैसे किया ???? चीन के उत्पादकों ने अपने  उत्पादों पर #Made_In_China लिखना ही बंद कर दिया। 
GATT के नियमों के तहत सरकार आयात के नियमों को कठोर बना सकती है लेकिन वो अपने नागरिकों से यह अपील नहीं कर सकती कि इस विशेष  देश की वस्तुओं का बहिष्कार करो। यह पूर्णतः जागरूक नागरिकों पर निर्भर करता है कि वे अपना दायित्व कैसे निभाते हैं। 
शातिर चीन के नीति निर्धारकों को भारत में उसके प्रति फैलते हुए असंतोष का पूरा एहसास होगा और बहुत संभव है कि चीन के उत्पादक भारत में भेजने वाले उत्पादों पर भी #Made_In_China लिखना बंद कर दें। ऐसी स्थिति में आपको उत्पाद पर छपे बार कोड के पहले तीन डिजिट्स पर ध्यान देना होगा।  यदि यह तीन डिजिट 690,691,692,693,694,695, में से कोई एक हैं तो वो उत्पाद चीन की कम्पनी द्वारा बनाया गया है। गौर करें इन तीन डिजिट्स का बार कोड की शुरुआत में होने का अभिप्राय यह नहीं है कि यह उत्पाद चीन में निर्मित है , इसका अभिप्राय यह है कि यह कम्पनी चीन की है या चीन में रजिस्टर्ड है। 
हमारा मकसद न सिर्फ चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार है बल्कि चीन की कंपनियों का बहिष्कार भी है। जिस तरह से मार्किट में चीन के उत्पाद छाये हुए हैं , फिलहाल में भारत के उपभोक्ताओं को सस्ते स्वदेशी विकल्प ढूंढने में परेशानी जरूर होगी लेकिन विकल्प हर सेगमेंट में मौजूद हैं बस ज़रुरत है दृण इच्छाशक्ति की। 
देश के लिए आप बहुत कुछ नहीं कर सकते तो इस बार आने वाली दीपावली में चीनी बिजली की लड़ियों और मौसमी सामान को तिलांजलि दे कर अपने अपने घरों को दीपों से रोशन कीजिये।  दिए बनाने वके गरीबों  के घर उनसे दिए खरीद कर रोशन करें। भारतीय पटाखे खरीद कर सिवाकासी (तमिलनाडू ) के डूबते हुए उद्योग को उबारें। 
और देश हित में जागरूकता फैलाने के लिए उत्पादों पर छपे बार कोड की पहली तीन डिजिट्स ---- 690,691,692,693,694,695,696,697,698,699 को याद रखें यह तीन डिजिट्स चीन की कम्पनियों के होते हैं और इस पोस्ट को एक बार शेयर करके अपने दायित्व के निर्वाहन में पहला कदम अविलम्ब उठायें। 

आपकी अतिरिक्त जानकारी के लिये भारतीय उत्पादों का बार कोड 890 से शुरू होता है। अन्य कुछ खास देशों के बार कोड यदि आप जानना चाहते हैं तो निम्न लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_GS1_country_codes


जय हिन्द ------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें