मंगलवार, 17 मार्च 2015

आरक्षण समाधान नहीं समस्या है

कल NDTV ने एक छद्म मुसलमान से यह प्रश्न करवाया कि हिन्दुस्तान में मुसलामानों को नौकरी क्यों नहीं दी जाती है। कुछ दिन पहले केरल विधानसभा के बजट सत्र में दो बातें सामने आयीं,एक कि  ईसाईयों की सामाजिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए बजट में करोड़ों रुपयों का प्रावधान किया है और पिछले वर्षों में केरल में 20 लाख हिन्दुओं ने धर्मांतरण किया है। उत्तर प्रदेश के बजट में अल्संख्यंकों को लुभाने के लिए करोड़ों रुपयों का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ कर्णाटक के एक मंत्री का बयां आया की अल्संख्यंकों को विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। तीन वर्ष पहले कर्णाटक के ही एक मंत्री का बयां आया था की अल्पसंख्यंकों के कर्जे ब्याज मुक्त कर दिए जाएँ। ये बात तो हुई विभिन्न सरकारों के अल्पसंख्यंकों की स्थिति को लेकर चिंतातुर होने की। 




क्या आपने कभी सोचा कि जिस आरक्षण व्यवस्था का प्रावधान 1950 में भारत सरकार ने किया था , उस वर्ष यदि किसी 18 वर्ष के व्यक्ति ने यदि आरक्षण का लाभ लिया होगा तो 2017 में उसकी पांचवीं पीढ़ी आरक्षण का लाभ लेने जा रही है। क्या आपको लगता है कि बाबू जगजीवन राम जो कि इंदिरागांधी के काल में केंद्रीय मंत्री रहे उनके परिवार की मीरा कुमार या किसी अन्य को आरक्षण दिया जाना चाहिए ??? पी एल पूनिया जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं उनके परिवार के किसी सदस्य को आरक्षण की दरकार है ???? और अब बहुत दूर नहीं जाते, एक डॉक्टर दम्पत्ति मेरे व्यक्तिगत मित्र हैं। उनकी बच्ची को जब इस वर्ष मेडिकल में दाखिला मिला तो हमने अपने बेटे को बहुत भला बुरा कहा कि देख लो फलां को प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है और एक तुम नालायक हो कि मुहाने पर आ कर अटक गए। हाँ उस दिन मुझे कष्ट हुआ जब मेरे बेटे ने कहा की अगर वो अशोक अंकल के घर में पैदा होता तो उसे भी दाखिला मिलता। इस घटना के बाद मुझे पता चला कि मेरे मित्र अनुसूचित जाति के हैं। और शायद ये भी आरक्षण व्यवस्था का लाभ ले कर यहाँ तक पहुंचे हैं। क्या उनकी बच्ची को आरक्षण की ज़रुरत थी ???

वर्ष 1902 में शाहू जी महाराज ने अपनी रियासत में पहला आरक्षण का प्रावधान किया था। 1908 एवं 1909 में अंग्रेजी हुकूमत ने "मिंटो मार्ले " कानून बना कर भारत में आरक्षण की व्यवस्था लागु की थी। लेकिन वर्ष 2015  में यानि की 106 साल बाद भी अगर समस्या का निदान नहीं हो पाया है तो ज़रूर सिस्टम में कोई कमी है।
1950 से ही पब्लिक रिप्रजेंटेशन एक्ट के द्वारा हर पांच साल में आरक्षित वर्ग से लगभग 131 सांसद लोकसभा में पहुंचते है, क्या आपको लगता है कि वर्तमान चुनाव प्रणाली में कोई लखपति चुनाव लड़ सकता है ???? बसपा जो की आरक्षण का पुरज़ोर समर्थन करती है एक एक विधायक से टिकट आवंटन के लिए करोड़ों रुपये लेती है,क्या इन लोगों को वाकई आरक्षण की ज़रुरत है ???? जो आरक्षण विरोधी यह चाहते हैं कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए उनसे भी में सहमत नहीं हूँ ??? भ्रष्ट भारतीय तंत्र में BPL कार्ड बनवाना कोई बहुत कठिन कार्य  नहीं है।  सरकारें निशुल्क किताबें बाँट रहीं हैं , सरकारी विद्यालयों में फीस न के बराबर है, इंजिनीरिंग तक की पढाई में वजीफे बांटे जा रहे हैं और इन सबके बाद आरक्षण और फिर पदोनन्ति के लिए आरक्षण पर आरक्षण। हर कदम पर सरकारें समाज में विद्वेष पैदा करके इसे विभक्त किये जा रही हैं। जितना पैसा सरकारें इन साधनों पर खर्च कर रही हैं , उसमे यदि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा पूर्णताः निशुल्क करके अनिवार्य कर दें, जो वर्तमान में आरक्षित वर्ग है और जिसके परिवार ने अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं लिया है उनके लिए उत्कृष्ट किस्म की कोचिंग खोल दें या वर्तमान कोचिंग चलाने वालों को ऐसे विद्यार्थियों को पढने के लिए सब्सिडी दे दे। निःशुल्क पढाई और कोचिंग आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी आयु के 28 वर्ष तक दी जाये। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर निशुल्क कर दें और अंत में योग्यता के आधार पर चयन करें तो कहीं से बहुत बोझ नहीं बढ़ेगा सरकारी बजट पर परन्तु समाज में फैलता हुआ यह विद्वेष का ज़हर कहीं तो रुकेगा।  
यदि पूरे विश्व में यही शोषण का रोना रोया जाये तो रूस के ज़ारों ने , चीन और फ्रांस के राजाओं ने शोषण की हदें पार की थीं लेकिन आज वहां का समाज किसी जाति व्यवस्था के लिए इसे दोषी नहीं ठहराता, 2000 सालों तक यहूदियों का पूरे विश्व में बुरी तरह से शोषण हुआ क्या आज किसी यहूदी को किसी के आगे हाथ फैलाते देखा है क्या ??? और भूख से मरते हुए सोमालिया का समाज अपनी भुखमरी और पिछड़ेपन के लिए किसी ऐतिहासिक मिथ्या का सहारा नहीं लेता। आरक्षण से आप Engineering और Medical संस्थानों एडमिशन करा सकते हैं,500 में से 11 नंबर पाने अध्यापकों को नौकरी दे कर देश का अहित ही कर रहे हैं। 

जिस भी वर्ष में इस व्यवस्था को कड़ाई से लागु किया जायेगा उसके 20 वर्ष पश्चात भारत के पास बौद्धिक योग्यता और क्षमता वाली पीढ़ी होगी।जब वाकई राष्ट्रहित या गुणवत्ता की बात आती है तो भारत में Homi Bhabha National Institute, तथा इसकी दस अन्य इकाइयों में , तथा अंतरिक्ष अनुसन्धान प्रोगशालाओं  जैसे 8 संस्थानों में  एवं सैन्य बलों आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। क्यों ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें